यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकता हु? [Youtube par paise kaise kamaye] अगर ये सवाल आपके मन में है और आप चाहते है की आपको How to earn money from youtube जैसा कुछ मिल जाये तो चिंता मत कीजिये क्योकि आप बिलकुल सही जगह पर आये है। यूट्यूब से पैसे कमाना [Make money from youtube] आजकल काफी सामान्य हो गया है। आपको कई सारे youtube channel मिल जायेगे और उनकी तादात करोड़ो में है जो की अपने आप में एक अचंबित करने वाली बात है।
Youtube एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहा आप खुदका चैनल बना सकते है और वह अपने टेलेंट के दम पर पैसे कमा सकते है। Youtube का मालिक Google है और ये बिलकुल सेफ है। अगर आप कुछ भी करना चाहते है और ये सोचते है की उसे लोग देखेंगे तो देर मत कीजिये कैमरा उठाइये और रिकॉर्ड करना शुरू कर दीजिये क्योकि अब पैसे कमाने का टाइम आ गया है।
आप भी सोचेंगे आखिर ये वीडियो बनाकर [How to upload video on youtube] भी पैसे कमा सकते है? आखिर यूट्यूब हमें पैसे देता कैसे है। तो जान लीजिये आप अपना वीडियो यूट्यूब पर डालते है और फिर जब भी कोई उस को खोलता है तो तुरंत ही ऐड आ जाता है और वो ऐड लगाने वाली कम्पनी यूट्यूब को पैसा देती है जिसका एक हिस्सा यूट्यूब आपको देता है। तो क्यों हो गयी न कमाई शुरू। Youtube पर जो ऐड एते है उसे Google Adsense संभालता है।
How to make Youtube Channel [यूट्यूब चैनल कैसे बनाये]
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए उस पर चैनल बनाना पड़ेगा और ये बहुत ही आसान है जो की 15 मिनट के अंदर हो जायेगा। इसके लिए आपको एक gmail id [How to make gmail id] लगेगी जिसका उपयोग करके ही आप चैनल बना सकते है। तो आएये देखते है की आखिर एक यूट्यूब चैनल कैसे बनाते है आसान से स्टेप्स में...
1. सबसे पहले gmail account बना ले नहीं आता तो यहाँ क्लिक करे
2. फिर Youtube mobile app या youtube.com पर जाकर ad account पर क्लिक करे
3. अब आप अपनी gmail accoount और password डालें
4. अब आपसे चैनल नाम के बारे में पूछा जायेगा तो कोई अच्छा सा नाम सोच कर डाल दे हालाँकि आप इससे बाद में बदल भी सकते है
5. अब youtube.com पर जाकर youtube studio को खोले और उसमे setting में जाकर अपना फ़ोन नंबर वेरिफाई करे
अब आपका youtube channel बनकर तैयार हो गया है। इसके बाद अगला कदम तो Youtube Video upload करना होगा लेकिन आप इससे पहले अपने यूट्यूब चैनल के लिए लोगो और बैनर को लगा सकते है जिससे चैनल अच्छा नजर आएगा। फिर अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन लिख सकते है।
How to upload video on Youtube [यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे]
चैनल बनकर तैयार है अब आप अपने चैनल पर वीडियो डाल सकते हो। स्टेप्स बताने से पहले ये बता दू की पहले तो एक टॉपिक सोच ले जिस पर वीडियो बनानी है फिर उसको रिकॉर्ड करके एडिट करले। किस टॉपिक पर वीडियो बनाये और अपनी वीडियो को एडिट कैसे करे इसके बारे में भी आगे बताया जायेगा। विडिओ अपलोड करने केलिए इन स्टेप्स को फॉलो करे...
1. सबसे पहले यूट्यूब app खोले फिर निचे तथा बिच में एक प्लस का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करे
2. अब आपके सामने आपकी phone की गैलेरी खुल जाएगी उसमे से अपनी वीडियो सेलेक्ट करे
3. अब उस Youtube video का title डाले फिर पब्लिक करके अपलोड वाले बटन को दबा दे
आपकी वीडियो थोड़ी ही देर में अपलोड हो जाएगी। अब अपलोड में कितना समय लगेगा ये आपकी वीडियो की साइज और आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करेगा। एक बार वीडियो अपलोड हो जाये उसके बाद यूट्यूब स्टूडियो के app में जाकर टैग्स और thumblin भी दाल दे।
How to earn money from Youtube [यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए]
अब हम मुख्य सवाल पर आते है की आखिर यूट्यूब से पैसे kasie कमाए। इसके लिए आपको गूगल एडसेंस पर अप्लाई करना होगा। लेकिन उससे पहले उसकी कुछ शर्ते है जिन्हे आपको पूरा करना होगा।
1. आपके चैनल पर minimum 1000 subscriber होने चाइये
2. दूसरा आपके चैनल पर कुल watch hour 4000 घण्टे होना चाइये
अगर आपका youtube channel इन दो शर्तो को पूरा कर रहा है तो आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है।
How to make google adsense account [Adsense account कैसे बनाये]
इसके लिए आपको youtube.com पर जाना होगा और फिर मॉनेटिज़शन पर क्लिक करना होगा। फिर Google Adsense पर में अपना नाम पता डालकर कन्फर्म करना है। अब यूट्यूब आपसे कुछ समय मांगेगा ताकि वो आपके चैनल को देख सके। एक बार जब गूगल आपके चैनल को अप्रूव कर दे फिर आपके चैनल पर ऐड आना शुरू और आपकी इनकम भी शुरू।
Youtube पर adsense ही एक मात्र तरीका नहीं है पैसे कमाने का कुछ और भी तरीके है। जैसे स्पोंसर वीडियो और affilate मार्केटिंग। आप किसी के लिए अपनी विडिओ में प्रमोशन कर सकते हो वो फिर कुछ भी चीज हो सकती है। Affilate marketing में आप Flipkart या amazon के सामान को अपने channel के माध्यम से बेच सकते हो उससे अच्छी खासी इनकम हो जाती है।
Youtube Video Topics [यूट्यब पर कैसे वीडियो बनाऊ]
अगर आप परेशान है की किस टॉपिक पर वीडियो बनाऊ तो ये लिस्ट देख लीजिये। इसमें आपको सभी प्रकार के Best topics for youtube video के बारे में बताया गया है।
1. Interesting Facts: ये टॉपिक अभी काफी फेमस चल रहा है खास कर के youtube short video topics में। आप इसमें Top 10 facts, Top 5 facts, India Facts, Dubai Facts, Top 5 Cricketers, Top 10 Bollywood stars, Mukesh Ambani Facts, Salman Khan Facts, Viral Facts, Cricket Fact जैसे टाइटल के साथ वीडियो बना सकते है।
2. Teaching Video: ये काफी अच्छा टॉपिक है। अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो ये आप के लिए है। आप किसी भी background से संबंध रखते हो लेकिन आपको लगता है की आप ऑनलाइन पढ़ा सकते है तो ये टॉपिक best है। इसमें आप NEET, JEE, UPSC, SSC, Govt Exam, CA, Cbse board के टॉपिक पर क्लास ले सकते है।
3. Reviews: ये आजतक का सबसे ज्यादा प्रचलित youtube video topic है। लोग इसको Technical channel से जोड़कर भी देख सकते है। इसमें आप कई सारी चीजों का रिव्यु कर सकते हो। आप smartphone खरीदो उसका रिव्यु करदो। Laptop, Bike, Car, Books, और यहाँ तक की किसी मूवी का review भी कर सकते हो।
4. Technical: ये है सबसे हाई कॉम्पिटिशन वाला टॉपिक। पूरा भारत इसके पीछे लगा है। आपको इस केटेगोरी में Technical Guruji नाम का एक चैनल मिल जायेगा। बस आपको टेक से संबंधित जानकारिया देनी है।
5. Cooking: ये टॉपिक माताओ बहनो के लिए बेस्ट है। हालाँकि इसमें आदमी लोग भी हो सकते है। आपको खाना बनाने का शौक है तो Youtube Cooking Channel बेस्ट टॉपिक है।
6. Vloging: ये थोड़ा हट के है लेकिन अच्छा है। अगर आप को घूमने का शौक है तो आप अपनी जर्नी को वीडियो बनके शेयर कर सकते है और लोग उसे एन्जॉय करेंगे।
तो काफी कुछ जानकरी आपको दे दी गयी है, अब बस देर किस बात की हो जाइये शुरू और बनाइये वीडियो और कमाईये पैसे। यहाँ दी गयी जानकारी पूरी तरह से जाँच परख के दी गयी है। अगर आप फ़ोन में वीडियो एडिट करना चाहते है तो आप गूगल पर Best Android video edting app सर्च कर सकते है।
0 Comments
Post a Comment