राजस्थान अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 का टाइम टेबल  [Rajasthan Half Yearly Exam Time Table 2021-2022]: राजस्थान के Rbse board की अर्धवार्षिक परीक्षाये 13 दिसंबर से शुरू हो रही है और ये 24 दिसंबर तक चलेगी। इस बार Rajasthan Board 9th, 10th, 11th, 12th की Half yearly exam को 60% सिलेबस के साथ ही संपन्न करवाएगा। इसी के साथ class 1st to 8th की अर्धवार्षिक परीक्षा को विद्धयालय स्तर पर ही संपन्न करवाया जायेगा। हालाँकि एक से आठवीं तक की परीक्षा का time table अभी तक घोषित नहीं किया है लेकिन उसकी घोषणा जल्द ही rbse की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी जाएगी।

राजस्थान अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 का टाइम टेबल | Rajasthan Half Yearly Exam Time Table 2021-2022

राजस्थान अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 का टाइम टेबल को rbse अपनी वेबसाइट पर जल्द ही जारी करेगा जिसके तहत नवीं, दसवीं, ग्यारवी और बाहरवीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न करवाई जावेगी। आप rbse की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर Rajasthan Half Yearly Exam Time Table 2021-2022 को चेक कर सकते हो। Half yearly paper को solve करने का समय इस बार घटाया गया है। इस बार 9th से 12th तक की अर्धवार्षिक परीक्षा को 3:15 घंटे के बजाय 2 :45 घंटे में पूरा करवाया जायेगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार अर्धवार्षिक में पूछे जाने वाले प्रश्नो के अंकभार के बारे में गाइडलाइन जारी की है। पहली व दूसरी class में 30 नंबर के सवाल पहचान पर आधारित होंगे। तीसरी से पांचवी में 30 नंबर की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। 12 अंको का आंतरिक मूल्यांकन और 18 अंको की मौखिक परीक्षा होगी। क्लास 6th से 8th तक की परीक्षा 60 अंको की होगी। इसमें 42 अंको की लिखित परीक्षा, 12 अंको का आंतरिक मूल्यांकन और 6 अंको की मौखिक परीक्षा होगी।

कक्षा 9th से 12th तक गैर प्रायोगिक कक्षाओं में 48 अंको की लिखित परीक्षा तथा 12 अंको का आंतरिक मूल्याँकन होगा। प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयो में 34 अंको की सैद्धांतिक, 14 अंक की प्रायोगिक परीक्षा तथा 12 अंको की आतंरिक मूल्यांकन सहित पेपर कुल 60 अंको का होगा। 

Rajasthan Half Yearly Exam Time Table - Class 9th
Rajasthan Half Yearly Exam Time Table - Class 10th
Rajasthan Half Yearly Exam Time Table - Class 11th
Rajasthan Half Yearly Exam Time Table - Class 12th
Rajasthan Half Yearly Exam Time Table - Class 8th

इस बार की 9th से 12th तक की परीक्षाएं 60 फीसदी पादयक्रम के आधार पर ही ली जाएगी। वही इन अर्धवार्षिक परीक्षाओं को जिला सामान परीक्षा के तहत ही आयोजित किया जायेगा। पहली से पांचवी तक की परीक्षाएं स्कूल स्तर तक ही रहेगी।

Rajasthan Board Exam 10th & 12th 2021-22

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा वाली कक्षाओं में हर विषय में कुल 100 अंको की परीक्षाएं होगी। इनमे प्रथम व द्वितीय परख के 20-20 अंक तथा अर्धवार्षिक परीक्षा 60 अंको की होगी। बोर्ड परीक्षाओ में भेजे जाने वाले वाले 20 फीसदी आंतरिक मूल्यांकन के अंको का निर्धारण इन्ही परीक्षाओ के आधार पर किया जायेगा।