UP Election 2022 Latest News: उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान शुरू हो चूका है, राजनितिक पार्टिया अपने अपने प्रत्याशी घोषित करने में लगी है। किसी के टिकट काटे जा रहे है तो किसी को मौका मिल रहा है। इसी बीच अस्सदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी उत्तर प्रदेश चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरी है। पार्टी ने अभी तक 27 उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसमे से अधिकतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटे शामिल है। ओवैसी ने मुस्लिम बहुल सीटों पर कई सारी रैलिया की है और मुस्लिमो व दलितों से समाजवादी पार्टी और बसपा को वोट देने की बजाय AIMIM को वोट देने की अपील की है।
चार हिन्दू उम्मीदवारो को उत्तरप्रदेश के मेरठ की हस्तिनापुर सीट, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट, मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट, बाराबंकी जिले रामनगर सीट पर उतारा है।
मेरठ की हस्तिनापुर सीट
AIMIM - विनोद जाटव
Samajvadi Party - योगेश वर्मा
BJP - दिनेश खटीक
BSP - संजीव जाटव
गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट
AIMIM - पंडित मदन मोहन झा
Samajvadi Party - अमरपाल शर्मा
BJP - सुनील कुमार शर्मा
BSP - अजीत कुमार पाल
मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट
AIMIM - भीम सिंह बालियान
Samajvadi Party - राजपाल बालियान
BJP - उमेश मलिक
BSP - अनीस अल्वी
बाराबंकी जिले रामनगर सीट
AIMIM - विकास श्रीवास्तव
0 Comments
Post a Comment