आज के इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपकी उंगलियां दांतों तले दबी की दबी रह जाएंगी इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Dream11 Owner के बारे में और वो Per Day कितना Income जनरेट करते हैं कितना कमाते हैं वो Dream11 से तो सबसे पहले मालिक की बात करते हैं 

Dream11 Owner कोन है?

Dream11 Owner Income Per Day 2024 में कितनी है?

तो यहां पे आप हर्ष जैन जी की तस्वीर देख रहे हो जो कि इसके फाउंडर हैं इन्होंने 2008 में Dream11 App  की यहां पे फाउंड किया था स्टार्ट करा था 2008 में इनके साथ दो इनके और भी यहां पे पार्टनर थे जिनका नाम अगर मैं बात करूं तो एक थे भरत भूषण और एक थे अनुष्ठान नागर भरत भूषण एंड अनुष्ठान नागर तो यहां पे जो मेन रोल प्ले करने वाले वो है

हर्ष जैन तो अभी अगर हम बात करते हैं इनके बारे में और कितना यह इनकम जनरेट कर लेते हैं एक दिन का Dream11 App से जहां तक कि आपने बहुत सारी वीडियोस देखी होंगी कि इस ऐप को खेलने वाले कई बार तो विनर इन करोड़ में जीतते हैं लाखों रूपए जीतते हैं नो डाउट इसमें लोग अपना पैसा हारते भी हैं क्योंकि लोग हारते हैं तभी कोई ना कोई और दूसरा जीतता है 

Dream11 Owner Income Per Day कितनी है?


तो यहां पे अगर बात करते हैं Dream11 की पर डे की इनकम (dream11 owner income per day) की बात करें हर्ष जैन की बात करें उससे पहले यहां पे यह जानना जरूरी है कि जो ड्रीम 11 का जो यहां पर रेवेन्यू है वो कितना यहां पे था तो रेवेन्यू की पहले हम यहां पे बात कर लेते हैं ड्रीम11 की रेवेन्यू की यहां पे  फाइनेंशियल 2018 में जो इनका रेवेन्यू 224 करोड़ था जो कि 2019 में ये हो गया 775 करोड़ का यहां पर रेवेन्यू हुआ और 2020 में 2120 करोड़ का हुआ और 2021 का जो फाइनेंशियल ईयर था वो 2700  प्लस हो गया इतना यहां  ड्रीम 11 इन्होने यहां पे रेवेन्यू जनरेट किया 
 

Dream11 का मालिक कितना रुपए कमाता है?


इसके बाद में बात यह आती है कि तकरीबन कितना यहां पे हर्ष जैन को यहां पे कितनी सैलरी मिलती है कितना वो यहां से अपना प्रॉफिट निकालते हैं तो एक रिपोर्ट की हिसाब से और जो ऑनलाइन रिसर्च हमने करी है वैसे ये कुछ भी यहां पे गारंटीड नहीं है लेकिन इसकी पुष्टि तो नहीं कर रहा लेकिन ये जो डाटा एस्टिमेटर और इसके नजदीक ही उनकी जो वैल्यू निकल कर के होगी तो यहां पे बात करते हैं तो अगर मैं यहां पे एनुअल सैलरी की बात कर लू कितना सैलरी यहां से उठाते हैं कितना एक्चुअल में जो इनका इनकम होता है हर्ष जैन का जो कि ड्रीम 11 के यहां पे मेन फाउंडर हैं तो यहां पे अगर देखा जाए तो यहां पे जो डाटा निकल कर के आया है वो यह है कि 4 करोड़ यहां पे एनुअल की यहां पे वो 4 करोड़ की सैलरी वो लेते हैं हर साल तो यहां पे अगर हम बात करें एक दिन का अमाउंट कितनी बनेगी तो इसको अगर हम डिवाइड करते हैं चार सीर को 365 से तो एप्रोक्सीमेट जो वैल्यू आपके सामने निकल कर के आएगी वो 1 लाख समथिंग के आसपास यह वैल्यू है जो निकल कर के आपके सामने आने वाली है यह जो वैल्यू है सिर्फ अप्रॉक्सिमेट्स हैं 

बिल्कुल एग्जैक्ट पर्सनल जानकारी तो आपको मिलेगी भी नहीं लेकिन एक एस्टीमेट है कि वो कितना यहां से अर्न कर रहे हैं तो ड्रीम 11 के रिलेटेड कुछ और भी यहां पे लोगों के मिथ्स बने हुए हैं कि डम 11 में जो है कि वो कितना मतलब क्या ये गैंबलिंग तो नहीं है देखिए ये गैंबलिंग तो बिल्कुल भी नहीं है 

जो लोग भी ड्रम 11 में खेलते हैं वह यह चीज समझ ले कि इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है अगर आप एक बार खेलना स्टार्ट करते हो तो हो सकता है कि आपको इसकी आदत लग जाए जिसमें अगर आप हारते हो तो आप और हारते ही जाते हो तो इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए ही आपने इसमें खेलना है 

इसके अलावा अभी कुछ और भी चीजें हर्ष जैन के बारे में जान लेते हैं थोड़ा सा उनके पर्सनल प्रोफाइल के बारे में तो हर्ष जैन का जो जन्म हुआ था वो 1986 में इनका बर्थ हुआ और होम टाउन की बात करें तो यह मुंबई से बिलोंग करते हैं और  ड्रीम 11 का मेन ऑफिस मुंबई में ही है और इनकी शादी हो गई है रचना शाह जैन जी से इनसे शादी हुई है नेटवर्थ की अगर बात करें नेटवर्थ जो एप्रोक्सीमेटली यहां पे वैल्यू जो है वो 100 मिलियन डॉलर की बात कर रहा हूं नॉट इंडियन रूपए 

Dream11 Owner Income Per Day 2024 में कितनी है?

Dream11 कैसे खेले?


और ड्रीम 11 के बारे में आपको पहले से पता है कि ये एक ऐप है जो कि काफी सारी एप्स वैसे तो फैंटेसी सपोर्ट्स में है लेकिन Dream11 ने जो अपनी पहचान बनाई वो एक अलग ही पहचान रही जिसकी बराबरी कोई भी नहीं कर सका ड्रीम 11 ने बहुत सारे लोगों को यहां पैसे कमाने का जरिया दिया तो कुछ लोगों को यहां पे एंजॉयमेंट के लिए टाइम स्पेंड करने के लिए चीजों के बारे में पता चला 

Dream11 किस तरीके से काम करता है  ड्रीम11 बहुत ही सिंपल तरीके से काम करता है जो कि आपको पहले से पता भी होगा कि यहां पे आप एक वर्चुअल टीम बनाते हो जिसमें आप अपनी मर्जी से प्लेयर्स को सिलेक्ट करते हो बॉलर्स को सेलेक्ट करते हो फिर कैप्टन वाइस कैप्टन को सिलेक्ट करते हो और जब मैच लाइव स्टार्ट होता है तो उसके पॉइंट्स डिसाइडेड रहते हैं पहले से कि इस रन के लिए इतने पॉइंट मिलेंगे विकेट के लिए इतने पॉइंट मिलेंगे इसके लिए इतने मिलेंगे उस हिसाब से यहां पर रैंकिंग स्टार्ट हो जाती है जितने भी लोगों ने पार्टिसिपेट किया होता है और यहां पे छोटी सी एंट्री फीस लगती है तो उस एंट्री फीस के बदौलत ही जो भी यहां पे जैसे-जैसे रैंक्स आते हैं तो यहां पे प्री डिफाइंड रैंक्स होते हैं कि इतने अगर प्लेयर्स हो तो इसमें से इतने लोग विन करेंगे फर्स्ट विनर का ज्यादा प्राइज होता है उसके नीचे नीचे जाते जाते प्राइस जो है वो कम होते जाता है प्राइस कम होते जाता है इस तरीके से ये पूरी की पूरी सीरीज चलती है और जो भी विनर्स होते हैं उनको पैसा मिल जाता है